एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF टीम द्वारा देहरादून के नशा तस्कर को 167 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार
देहरादून – उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) को उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों में कड़ी निगरानी रखते हुये कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में उत्तराखण्ड एसटीएफ की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा थाना श्यामपुर क्षेत्र से 02 अन्र्तराज्यीय ड्रग डीलर को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से करीब 167 ग्राम स्मैक की बरामदगी की गई है जिसे यह तस्कर जनपद मुरादाबाद, उ0प्र0 से लाकर देहरादून क्षेत्र में स्थानीय स्तर अपने पैडलरों को सप्लाई करने वाला था। पकड़े गये ड्रग तस्कर 1. आजाद पुत्र स्व0 हरीश चंद्र पता सपेरा बस्ती मोथरोवाला थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून 2. संगीत पुत्र ओमनाथ पता मोथरो वाला सपेरा बस्ती थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून के विरूद्ध थाना श्यामपुर पर एएनटीएफ टीम द्वारा अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया है।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा जानकारी देते हुए बताया है कि उनकी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) टीम को विगत काफी समय से जानकारी मिल रही थी कि देहरादून क्षेत्र में काफी मात्रा में ड्रग की सप्लाई जा रही है जिस पर मेन्यूवली काम करते हुए ड्रग डीलर को चिन्हित किया गया एवं उसकी निगरानी एवं गिरफ्तारी के लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) टीम द्वारा अपना जाल बिछाया गया जिसके फलस्वरूप दिनांक 11.01.2025 को सांय लगभग 05 बजे करीब चिड़ियापुर से गैंडीखत्ता की ओर जाने वाले मार्ग पर से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 167 ग्राम अवैध स्मैक बरामदगी की गई है।
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया है कि वह पकड़ी गई स्मैक को मुरादाबाद उ0प्र0 से लाए है वह ये माल तौफीक पता मीरगंज बरेली उत्तर प्रदेश के रहने वाले व्यक्ति से लाए है जो उनको यह स्मैक कई बार मुरादाबाद देने आता है । अभियुक्त द्वारा बतायी गई जानकारी के अनुसार स्थानीय पैडलरों के खिलाफ एएनटीएफ टीम द्वारा शीध्र ही कार्यवाही की जाएगी।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-1. आजाद पुत्र स्व0 हरीश चंद्र पता सपेरा बस्ती मोथरोवाला थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून 2. संगीत पुत्र ओम नाथ पता मोथरो वाला सपेरा बस्ती थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून
बरामदगी का विवरण – 167 ग्राम स्मैक
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा आज पुनः अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी।
एसटीएफ से संपर्क हेतु 0135-2656202, 9412029536
ए0एन0टी0एफ0/एस0टी0एफ0टीम
1-नि0 नीरज चौधरीg
2- हे0का0 सुधीर केशला
3- का0 रामचन्द्र सिंह
4- का0 गम्भीर सिंह
5- का0 दीपक नेगी
उपनिरीक्षक गगन मैठाणी थाना श्यामपुर