उत्तराखंड बजट सत्र में लाया जाएगा सख्त भू कानून- महेंद्र भट्ट
देहरादून – उत्तराखंड में भू-कानून की मांग लंबे समय से चली आ रही है,कई बार आंदोलन में यह मुद्दा प्रदेश में गरमाया हुआ भी रहा। पहाड़ के लोग लगातार भू-कानून लाए जाने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में बजट सत्र में भू-कानून का मुद्दा लाया जाएगा या नहीं, इस पर संशय बना हुआ था। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इसे लेकर स्थिति स्पष्ट की है।प प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि बजट सत्र में राज्य सरकार जन भावनाओं के अनुरूप कड़ा भू कानून लाने जा रही है। सरकार ने भू-कानून से पहले पूर्व में कानून के उल्लंघन के मामलों की जिलाधिकारी स्तर पर जांच पूरी हो चुकी है और ऐसी जमीनें राज्य सरकार में निहित होंगी।
राज्यवासियों की एक-एक इंच जमीन की रक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। भट्ट ने कहा कि धामी राज्य मे कड़े भू-कानून के लिए अपनी प्रतिबद्धता जता चुके हैं और बजट सत्र मे भू कानून आने वाला है। सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं।