उत्तराखंड

देवभूमि उद्यमिता योजना के अन्तर्गत छात्र और फैकल्टी संगोष्ठी का हुआ आयोजन

मोरी –   राजकीय महाविद्यालय मोरी के प्राचार्य प्रो0 रामकृपाल वर्मा की अध्यक्षता में  छात्र-छात्राओं को देवभूमि उद्यमिता योजना से अवगत कराया गया। महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ० आशाराम बिजल्वाण गत 6 दिवसों से देवभूमि उद्यमिता योजना अहमदाबाद से देवभूमि उद्यमिता का प्रशिक्षण ले रहे थे।

अहमदाबाद से महाविद्यालय लौटने के उपरान्त डॉ. बिजल्वाण ने महाविद्यालय में एक संगोष्ठी का आयोजन किया तथा छात्र-छात्राओं को देवभूमि उद्यमिता के विषय में जानकारी देते हुए स्वरोजगार के लाभों को उजागर किया। डॉ. बिजल्वाण ने छात्र-छात्राओं को स्वरोजगार से लाभान्वित हो रहे अनेक व्यक्तियों का उदाहरण देते हुए स्वरोजगार के लाभों को समझाया। उन्होंने समझाया कि स्वरोजगार करने वाला व्यक्ति उससे केवल स्वयं लाभान्वित नहीं होता बल्कि अनेक बेरोजगारों को भी लाभ प्राप्त करवाता है। इसके साथ ही डॉ. बिजल्वाण ने छात्र-छात्राओं को F.M.D.P. आदि का पूरा नाम एवं अर्थ समझाया तथा अच्छा उद्यमी बनने की योग्यताओं पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही डॉ बिजल्वाण ने अहमदाबाद में होने वाली ट्रेनिंग के लाभों को समझाया और यह भी बताया कि उस कम्पनी का उद्देश्य अपने लिए लाभ प्राप्त करना नहीं बल्कि जनसामान्य को उद्यम हेतु

कम शुल्क में प्रशिक्षण प्रदान करना है। संगोष्ठी के अन्त में प्राचार्य प्रो. रामकृपाल वर्मा ने डॉ. आशा राम बिजल्वाण को धन्यवाद व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं को अनेक कम्पनियों के द्वारा कमाए जाने वाले प्रॉफिट की प्रक्रिया एवं उद्यम के लिए साहस, धैर्य आदि गुणों को आवश्यक बताया

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो राम कृपाल वर्मा, एसो. प्रो. डॉ. आशा राम, अर्थशास्त्र के प्रवक्ता विकेश सिंह, राजनीति विज्ञान के प्रवक्ता अवधेश बिजल्वाण, समाजशास्त्र के प्रवक्ता बैपारी लाल, हिन्दी की प्रवक्ता डॉ. चन्द्रावती जोशी, कार्यालय से प्रधान सहायक केन्द्र सिंह, कनिष्ठ सहायक उपाध्याय, संगीता, राहुल समस्त छात्र-छात्राएँ सम्मिलित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!