डाकपत्थर महाविद्यालय में छात्रों ने गेट पर जड़ा ताला, घण्टों गेट के बाहर की नारेबाजी
विकासनगर – शनिवार को सुबह छह बजे आर्यन ग्रुप और एबीवीपी छात्र संगठन के नेता डाकपत्थर महाविद्यालय में पहुंच गए। दोनों संगठन के कार्यकर्ताओं ने पार्किंग परिसर के बाद महाविद्यालय के गेट पर ताला लगा दिया। शासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कुछ देर बार शिक्षक विद्यालय आने लगे। दरवाजा बंद देख कॉलेज प्रशासन नाराज हो गया। विरोध के बीच दोनों पक्षों में नोकझोंक भी हुई। प्राचार्य डॉ. डीएस नेगी की सूचना पर डाकपत्थर चौकी प्रभारी विवेक भंडारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। प्राचार्य ने छात्र नेताओं को बताया कि शिक्षकों को नैक संबंधी कार्य करने हैं, जो बहुत जरूरी है। प्राचार्य और चौकी प्रभारी ने छात्र नेताओं को काफी देर तक मनाया। इसके बाद छात्र नेताओं ने कक्षाएं संचालित न होने की शर्त पर 10 शिक्षकों को दोपहर 12 बजे महाविद्यालय परिसर के भीतर प्रवेश करने दिया। करीब 15 छात्र शाम छह बजे तक महाविद्यालय के गेट के बाहर धरने पर बैठे रहे। छात्र नेताओं ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होती तालाबंदी और अनशन जारी रहेगा। छात्रों ने कहा कि आज आगे की रणनीति तय की जाएगी। वहीं, सोमवार को महाविद्यालय में परीक्षा है। ऐसे में अब छात्र नेताओं का विरोध महाविद्यालय प्रशासन की गले की फांस बन गया है।