उत्तराखंड

पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने अधीनस्थ अधिकारियो का मासिक सम्मेलन किया आयोजित

उत्तरकाशी। पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी द्वारा पुलिस लाइन ज्ञानसू भागीरथी कान्फ्रेंस हॉल में अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारियों का मासिक सम्मेलन/अपराध गोष्ठी आयोजित की गई। सम्मेलन में उनके द्वारा सर्वप्रथम सभी अधिकारी/कर्मचारियों की समस्याएं पूछी गई। समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। चारधाम यात्रा 2023 के दूसरे चरण के दृष्टिगत सभी को सुगम, सुरक्षित एवं सरल यात्रा यात्रा के निर्देश दिए गए।

यात्रा के दौरान भूस्खलन/डेंजर प्वाइन्टस पर सतर्कता बरतते हुए अतरिक्त सावधानी बरतने एवं डेंजर/भूस्खलन जोन सभी जवानों को हैलमेट पहनकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए। ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत ईनामी/वांछित अभियुक्तों की सुरागरसी पतारसी करते हुए टीम नियुक्त कर दबिश देने व गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। सभी को अवैध नशे के खिलाफ सक्रियता बढ़ाकर लगातार कार्रवाई करने के साथ सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु यातायात पुलिस व सभी थाना/कोतवाली प्रभारियों को रूटीन वाहन चैकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई बढाने के निर्देश दिए गए।

सैनिक सम्मेलन में एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा विगत माह में नशा, साइबर,आपदा-प्रबन्धन, चारधाम यात्रा, अपराध, कानून व शान्ति व्यवस्था में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 38 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।पिछले माह गंगनानी में भावनगर, गुजरात के तीर्थयात्रियों के बस दुर्घटना के समय त्वरित सहायता(गुड सेमरिटन) व चिन्यालीसौड़ क्षेत्र में 5 वर्षीय मासूम बच्चे को परिजनों के सुपुर्द करने में मदद करने पर 05 स्थानीय लोगों को प्रशस्ति पत्र व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!