जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला अधिकारी के निर्देश पर नगर निकाय चुनाव की दृष्टिगत गठित आकस्मिक निरीक्षण
उत्तरकाशी -जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला अधिकारी के निर्देश पर नगर निकाय चुनाव की दृष्टिगत गठित आकस्मिक निरीक्षण टीम द्वारा आज चिन्यालीसौड़ नगुण बैरियर पर वाहनों मे ले जाई जा रही अनैतिक सामग्रियों जैसे धन ,शराब आदि की चेकिंग की गई ।चेकिंग के दौरान कुछ भी अनैतिक सामग्री प्राप्त नहीं हुई ।साथ ही चिन्यालीसौड़ बाजार के अंतर्गत होटल एवं ढाबो का निरीक्षण किया गया और उन्हें चेतावनी दी गई थी होटल एवं ढाबो में शराब परोसने का कार्य न करें। उपरोक्त निरीक्षण आगे भी टीम द्वारा प्रतिदिन की जायेगी और आदर्श आचार संहिता का उल्लघन पाए जाने यथोचित विधिक कार्यवाही की जायेगी। टीम का नेतृत्व अश्वनी सिंह, अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा किया गया। टीम मे नितिन शर्मा आबकारी निरीक्षक, मनीष डीमरी आबकारी निरीक्षक, सुरेंद्र रावत पुलिस उप निरीक्षक, मंगालाल हेड कांस्टेबल आदि आबकारी सिपाही शामिल रहे।