उत्तराखंड

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर एसएसपी देहरादून ने दिए थे कार्यवाही के निर्देश

सरे राह गुंडई दिखाने वालो को दून पुलिस ने पहुँचाया उनके अंजाम तक

बीच रोड पर एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने वाले 03 अभियुक्तो को दून पुलिस ने लिया हिरासत में, की जा रही विधिक कार्यवाही

अभियुक्तों के ऑटो वाहन को किया सीज

देहरादून – सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो, जिसमे 03 युवक बीच रोड पर एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर रहे थे, उक्त वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को वीडियो में दिख रहे युवकों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

पुलिस ने वायरल वीडियो के दिख रहे अभियुक्तो के संबंध में जानकारी के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल तीनो अभियुक्तो को आवश्यक कार्यवाही हेतु हिरासत में लिया गया, जिनके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा अभियुक्तों द्वारा इस्तेमाल किये गए ऑटो वाहन को सीज किया गया।

घटना के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि तीनों अभियुक्त अपने ऑटो से जा रहे थे तभी एक मोटरसाइकिल सवार द्वारा ऑटो में हल्की टक्कर मारने पर तीनों अभियुक्तों द्वारा मोटर साइकल सवार व्यक्ति के साथ बीच रोड में मारपीट की गई।

नाम पता अभियुक्त

1- पिन्दर सिंह पुत्र सोहन सिंह निवासी खुड़बुड़ा मोहल्ला, कोतवाली नगर, उम्र 22 वर्ष
2- करण सिंह पुत्र भगत सिंह निवासी फुटबॉल मोहल्ला, कोतवाली नगर, 24 वर्ष
3- प्रशांत पुत्र विपिन कुमार निवासी 116 ईदगाह मंडी, थाना कैंट, उम्र 21 वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!