36 वर्षों तक शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देकर शिक्षक गोपाल सिंह चौहान हुए सेवानिवृत्त
पुरोला – राजकीय इंटर कॉलेज मोल्टाडी पुरोला में एक भावविनी विदाई समारोह के आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं ने मिलकर प्रवक्ता गोपाल सिंह चौहान को सम्मानपूर्वक विदाई दी।
गोपाल सिंह चौहान ने राजकीय सेवा में 36 वर्षों तक अपनी अमूल्य सेवाएँ प्रदान कीं। उनकी प्रथम नियुक्ति 29 मार्च 1989 को राजकीय इंटर कॉलेज पैठाणी, पौड़ी में हुई थी। वे मूल रूप से खरसाली, मोरी, जनपद उत्तरकाशी के निवासी हैं। अपने सेवाकाल के दौरान उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान दिया और अनेक छात्रों के जीवन को संवारने का कार्य किया।
विदाई समारोह के दौरान विद्यालय परिवार ने उनके योगदान को याद किया और उनके साथ बिताए गए पलों को साझा किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य, शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों ने अपने-अपने अनुभव साझा करते हुए उनके मार्गदर्शन की सराहना की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि “गोपाल सिंह चौहान ने न केवल एक शिक्षक के रूप में बल्कि एक मार्गदर्शक और अनुशासनप्रिय व्यक्तित्व के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। उनकी कमी विद्यालय को हमेशा महसूस होगी।।