उत्तराखंड

शिक्षक संगठन ने किया हाई स्कूल/इंटर बोर्ड की कापियों के मूल्यांकन का बहिष्कार

देहरादून  – प्रदेश कार्यकारिणी राजकीय शिक्षक संघ के आवाह्न  पर शिक्षा निदेशालय में प्रधानाचार्य विभागीय सीधी भर्ती विज्ञापन की प्रतिया जलाई गई। जिसमें संगठन ने 100% प्रधानाचार्य की पदों पर पदोन्नति की बात  कही । संगठन ने 4 अगस्त 2023 को सरकार शासन विभाग और संगठन के साथ वही वार्ता की क्रम में सरकार को चेताया की प्रधानाध्यापक हाई स्कूल/ प्रधानाचार्य इंटर कॉलेज के पदों पर 100% पदोन्नति से भरने की सहमति बनी थी ,परंतु सरकार ने वादा खिलाफी कर 50% पदों को विभागीय सीधी भर्ती से भरने का आदेश जारी कर लोक सेवा आयोग से  विज्ञापन जारी करवा दिया ।

जिससे शिक्षकों में भारी आक्रोश है जहां एक ओर 30 हजार शिक्षकों के संगठन को पदोन्नति के पदों से आप धोना पड़ रहा है , वहीं सरकार अपनी मनमानी लागू कर विभागीय सीधी भर्ती करवा रही है। संगठन ने स्पष्ट किया है किसी भी रूप में सीधी भर्ती को स्वीकार नहीं किया जाएगा । इसके लिए संगठन  को कोई भी कदम उठाना पड़े तो संगठन पीछे नहीं हटेगा । संगठन के पदाधिकारियों ने शिक्षा निदेशक को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें संगठन ने मांग की है कि यदि विज्ञापन को निरस्त नहीं किया गया तो पूरे प्रदेश में बोर्ड़ के मूल्यांकन का वहिष्कार किया जायेगा।सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बार बार शिक्षकों  के साथ वादाखिलाफी होती आ रही है जिसे अब सहन नहीं किया जाएगा।

कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान ,प्रांतीय महामंत्री रमेश चंद्र पैन्यूली, प्रांत कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सजवान, मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल, मंडलीय मंत्री डॉ हेमंत पनौली, जिला अध्यक्ष देहरादून कुलदीप कंडारी ,मंत्री अर्जुन पवार, जिला मंत्री उत्तरकाशी बलवंत असवाल ,पूर्व जिला अध्यक्ष देहरादून सुभाष झाड़ियाल ,जिला मंत्री पूर्व नागेंद्र पुरोहित, वर्तमान जिला संयुक्त मंत्री राजेश गैरोला ,ड्रीपाल रौतेला, महेंद्र गोसाई, राजेश गैरोला ,धीरज रवि ,ब्लॉक अध्यक्ष सहसपुर कमल किशोर मिश्रा ,कालसी अनिल राणा, डोईवाला मामराज चौहान ,चंडी प्रसाद नौटियाल रायपुर, राकेश राठौर, शांति प्रसाद भट्ट ,सुधीर कांति ,किशन दत्त सेमल्टी ,भगवती टम्टा ,जयवीर चौहान प्रांतीय मीडिया प्रभारी, राजमोहन रावत माखनलाल शाह जगदीश चौहान सुधीर कांति आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!