सचिवालय एथलेटिक्स एवं फिटनेस क्लब द्वारा सप्तम सचिवालय वार्षिक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
देहरादून – सचिवालय एथलेटिक्स एवं फिटनेस क्लब द्वारा सप्तम सचिवालय वार्षिक प्रतियोगिता का आयोजन महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज में आयोजित किया गया, जिसमें डा. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम (सचिव) द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में मार्च पास्ट को सलामी दी गयी, विशिष्ट अतिथि के रूप में अतर सिंह, अपर सचिव, खेल ,उपस्थित रहे।
वार्षिक प्रतियोगिता में ओपन वर्ग में रीना शाही, 30 प्लस में चंपा कोरंगा, सविता नेगी तथा पुरूष वर्ग में शोबन सिंह, भूपेंद्र सिंह, 60 प्लस में दिनेश चंद्र चैंपियन रहे।
उक्त प्रतियोगिता में सचिवालय क्लब के अध्यक्ष ललित चंद्र जोशी महासचिव राजेंद्र प्रसाद जोशी सहित सचिवालय संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार लखेड़ा, उपाध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली, संघ के महामंत्री राकेश जोशी, क्लब की उपाध्यक्ष-रीता कौल, कोषाध्यक्ष दिनेश घीगा, चंद्रशेखर, तुलसीप्रसाद, प्रमिला टम्टा, गोदावरी रावत, सुभाष लोहनी, रीना शाही आदि मौजूद रहे । सचिवालय के लगभग 250 से अधिक अधिकारियों / कर्मचारियों ने मा0 प्रधानमंत्री जी के सेहत एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अभियान फिट इण्डिया मूवमेंट के तहत प्रतिभाग किया। क्लब द्वारा आयोजन हेतु कर्मचारियों द्वारा शासकीय अवकाश के सदुपयोग के लिए क्लब का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन ललित चंद्र जोशी नरेश सिंह नयाल, राजेंद्र प्रसाद जोशी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।