आराकोट में दर्जनों गांव को जोड़ने वाला पुल आया खतरे में, खनन माफिया खुले आम कर रहे हैं नदी में खनन कार्य
आराकोट – पुरोला विधानसभा के आराकोट बंगाण क्षेत्र के आराकोट पुल के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग NH मे दिवार निर्माण कार्य चल रहा है।
ठेकेदार द्वारा मनमानी तरीके से खुलेआम खनन किया जा रहा है। जिससे आराकोट बंगाण के कई पंचायतों को जोड़नेवाले एक मोटर पुल को भविष्य में खतरा हो सकता है।
जानकारी प्राप्त होते ही ग्रामीण तत्काल युवा साथीयो के साथ मिलकर मौके पर पहुँचे । निरक्षण कर ठेकेदार के कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए उच्च अधिकारियों को फोन के माध्यम से तत्काल कार्यवाही का आग्रह किया।
इस मौके पर मनमोहन सिंह चौहान सामाजिक कार्यकर्ता के साथ मुकेश चौहान, सीटू रावत,धर्मेन्द्र चौहन,विनीत,हेमंत चौहान, उमेश रावत, हिमांशु चौहान आदि मौजूद रहे।