उत्तराखंड

महंगे शौकों को पूरा करने की चाह ले पहुँची सलाखों के पीछे

मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त 01 नशा तस्कर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभियुक्त के कब्जे से 540 ग्राम अवैध चरस हुई बरामद

अभियुक्त कोचिंग की आड़ में पहाड़ों से चरस लाकर देहरादून में नशे के आदि व्यक्तियों को करता था सप्लाई

 

देहरादून – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध दून पुलिस द्वारा लगातार व्यापक स्तर पर अभियान चलाते हुए प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

रायपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए चेकिंग ले दौरान मुखबिर की सूचना पर गुरूद्वारा नानकसर के पास से 01 अभियुक्त जसवीर को 540 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 8/20 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया, अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह कालसी का रहने वाला है तथा पिछले कुछ समय से देहरादून में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग कर रहा है। देहरादून में चरस की अधिक मांग होने तथा अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए अभियुक्त पहाडी क्षेत्रों से चरस सस्ते दामों में खरीदकर देहरादून में थोडी-2 मात्रा में नशे के आदि व्यक्तियों को मंहगे दामों में सप्लाई करता था, जिसके एवज में उसे अच्छी कीमत आसानी से मिल जाती थी।

नाम पता अभियुक्त

जसवीर तोमर पुत्र श्री टीकम सिंह तोमर निवासी ग्राम बीनो, पो0ओ0 बिरमोऊ, थाना कालसी, देहरादून, उम्र- 21 वर्ष

बरामदगी

540 ग्राम अवैध चरस

पुलिस टीम

1- उ0नि0 रविन्द्र सिंह नेगी
2- कानि0 प्रदीप कुमार
3- कानि0 मनोज कुमार
4- कानि0 प्रदीप नेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!