जिलाधिकारी ने समग्र शिक्षा योजना एवं जिला खनिज न्यास (DMF) के अंतर्गत संचालित कार्यों की ली समीक्षा बैठक
उत्तरकाशी – जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में समग्र शिक्षा योजना एवं जिला खनिज न्यास (DMF) के अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा बैठक एनआईसी सभागार में हुई।जिलाधिकारी ने समग्र शिक्षा के अंतर्गत विद्यालयों की भौतिक अवस्थिति की समीक्षा करते हुए जीर्ण-शीर्ण एवं मरम्मत योग्य विद्यालय भवनों का प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में सतत प्रयास किए जाए और शिक्षण प्रणाली को आधुनिक तकनीकों से जोड़ा जाए। जिलाधिकारी ने स्मार्ट एवं वर्चुअल क्लास रूम की स्थापना,विज्ञान व कंप्यूटर लैब के आधारभूत ढांचे के सुदृढ़ीकरण तथा छात्र-छात्राओं को समुचित शैक्षिक वातावरण उपलब्ध कराने पर विशेष बल दिया। जिलाधिकारी ने विद्यालयों में स्वच्छता,पेयजल,शौचालय,फर्नीचर एवं खेल सामग्री जैसी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।जिलाधिकारी ने क्लस्टर आधारित उत्कृष्ट विद्यालयों की समीक्षा करते हुए शिक्षा विभाग को उत्कृष्ट विद्यालयों का पुनः विश्लेषण करने के निर्देश दिए। ताकि ऐसे विद्यालयों के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के उन विद्यालयों की पहचान की जाए जहां मध्यान्ह भोजन हेतु प्रयुक्त रसोईघर (किचन) जीर्ण-शीर्ण अवस्था में हैं तथा तत्काल मरम्मत की आवश्यकता है। ऐसे मामलों में मनरेगा योजनांतर्गत समन्वय (डवटेलिंग) कर आवश्यक मरम्मत कार्य शीघ्र कराए जाए,ताकि छात्रों को सुरक्षित और स्वच्छ भोजन व्यवस्था उपलब्ध कराई जा सके। स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में विस्तार हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो बीएलएस (बेसिक लाइफ सपोर्ट) एम्बुलेंस की आवश्यकता का अनुरोध किया गया।जिसे खनिज न्यास निधि से वित्तपोषित करने हेतु प्रस्तावित किया गया।
राजकीय इंटर कालेज कमद और धौतरी में बोर्ड परीक्षा में अधिक संख्या में छात्र-छात्राओं के अनुत्तीर्ण होने पर जिलाधिकारी ने गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए दोनों विद्यालयों से संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
राजकीय इंटर कॉलेज कमद में हाईस्कूल में कुल 59 छात्राओं में से मात्र 41 छात्र उत्तीर्ण हुए जबकि 18 छात्र अनुत्तीर्ण हुए। राजकीय इंटर कॉलेज धौतरी में कुल 66 छात्राओं में से 39 उत्तीर्ण और 27 अनुत्तीर्ण हुए। जिलाधिकारी ने शैक्षिक प्रदर्शन में गिरावट को गंभीरता से लेते हुए ऐसे विद्यालयों में शिक्षण गुणवत्ता की विशेष निगरानी के साथ सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए। साथ ही विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति बायोमैट्रिक प्रणाली के माध्यम से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ताकि शैक्षणिक अनुशासन व पारदर्शिता को बढ़ावा मिल सके। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा 2025 में प्रदेश स्तर पर टॉप 500 में स्थान प्राप्त करने वाले जनपद के मेधावी छात्राओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन करें।
बैठक में एडीएम पीएल शाह,एसडीएम डुंडा देवानंद शर्मा, भटवाड़ी शालिनी नेगी, सीएमओ डॉ० बी.एस रावत,मुख्य शिक्षा अधिकारी अमित कोठियाल,जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) शैलेन्द्र अमोली,जिला खान अधिकारी प्रदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।