ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) वायरस को लेकर जनपद का स्वास्थ्य विभाग सतर्क
उत्तरकाशी – चीन एवं वैश्विक स्तर पर फैल रहे ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) श्वसन तंत्र रोग की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग सर्तक हो गया है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बी0एस0 पांगती ने बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग उत्तरकाशी द्वारा एचएमपीवी वायरस की रोकथाम को लेकर एहतियातन तैयारी शुरू कर ली गई है एवं उनके द्वारा जनपद के सभी नागरिकों से अपील की गई है कि इस संभावित वायरस से घबराने की आवश्यकता नही है ये कोविड वायरस की तरह कोई नया वायरस न्ही हैं, वायरल बीमारी फैलाने वाले वायरस की तरह हैं। यह वायरस कम इम्युनिटि वालें लोगों मुख्यतः बच्चों एवं बुजुर्गों को ही ज्यादा प्रभावित करता है। इससे निपटने के लिए राज्य स्तर से प्राप्त दिशा-निर्देशो के क्रम में जनपद के जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को पत्र के माध्यम से गाइडलाइन जारी की जा चुकी है। जिला चिकित्सालय के साथ-साथ जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों को निर्देश दे दिये गये हैं कि वे चिकित्सालय में आइसोलेशन वार्ड, आई0सी0यू0 बेड, आवश्यक जीवनरक्षक औषधियां, ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर, जांच किट एवं इसके अतिरिक्त सभी आवश्यक व्यवस्थाएं चाक-चौबन्द रखें ताकि जरूरत पड़ने पर किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसके साथ ही एचएमपीवी वायरस से बचाव हेतु समुदायिक स्तर पर एएनएम, आशा कार्यकत्री एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यकताओं द्वारा ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस में अपनाये जाने वाले जरूरी व्यहवार पर आधारित संदेशो को प्रचारित एवं प्रसारित करने के निर्देश जारी किये गये हैं।
डॉ0 बी0एस0 पांगती द्वारा जानकारी दी गई कि जारी हेल्थ एडवाइजरी के अनुपालन में बच्चों, बुजुर्गों एवं अन्य गंभीर रोग से ग्रसित लोगों में विशेष सावधानी की आवश्यकता है उन्हें छींकते या खांसते समय नाक और मुंह को ढकने के लिए रूमाल का उपयोग करने, हाथ मिलाने से परहेज करने, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने एवं साबुन पानी से बार- बार हाथ धोने की सलाह दी गई है। साथ ही हाइड्रेटेड (शरीर में पानी की कमी ना होने दे) रहे, एंटीऑक्सीडेंट रिच हेल्थी डाइट लें, आराम करें । सभी लोगों से अपील की गई है कि सर्दी, जुकाम, बुखार आदि होने पर चिकित्सकीय परामर्श अवश्य लें।