उत्तराखंड

चार दिन से लापता आल्टो कार चालक का नहीं चला पता

उत्तरकाशी – 17.9.2024 को रात्रि समय एक वाहन संख्या-UK-14CA-1869 जो गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान भुक्की के आस-पास में भागीरथी नदी में दुर्घटनाग्रस्त होने से उकःत वाहन में वाहन चालक अजीत सिंह/वाहन भागीरथी नदी में वर्तमान तक लापता हैं। जिसके खोजबीन हेतु राजस्व टीम, थाना मनेरी, पुलिस, SDRF, NDRF, QRT टीम के ड्रोन कैमरा ऑपरेटर द्वारा दिनांक-18 व 19.09.2024 को खोजबीन की गयी आज दिनांक-20.09.2024 को उक्त टीमों द्वारा घटना स्थल के भुक्की से मनेरी झील तक मैगनेट चुंबक की सहायता से प्रातः 08:30 बजे से पुनः भागीरथी नदी में खोजबीन/ सर्च अभियान किया गया है । खोजबीन करने के पश्चात उक्त वाहन चालक/वाहन का कोई पता नहीं चल पाया। आज सायं 05:00 बजे खोजबीन कार्य रोका गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!