फायर सर्विस की टीम ने ग्राम प्रहरियों को दिया फायर सुरक्षा का प्रशिक्षण
देहरादून – पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक धरासू द्वारा चौकी बनचौरा पर ग्राम प्रहरियों की मीटिंग ली गयी, मीटिंग में उनके द्वारा सभी ग्राम प्रहरियों को शान्ति एवं कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में जरुरी निर्देश देते हुये संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखकर उनकी सूचना तुरन्त पुलिस को देने की हिदायत दी गयी।
गोष्टी के उपरांत फायर सर्विस की टीम द्वारा ग्राम प्रहरियों को अग्नि उपकरणों की जानकारी देते हुये अग्नि दुर्घटना से बचाव से सम्बन्धित जागरुक किया गया तथा सभी को अग्नि दुर्घटना के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराते हुये प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के संचालन का डेमो देकर अभ्यास करवाया गया।