पुरोला विकास खण्ड के अंतर्गत उपला देवरा में पहली मेंहदी हुई बिना कॉकटेल पार्टी
कॉकटेल पार्टी में हजारों रुपये बचने से परिवार में खुशी, ग्रामीणों ने की भूरी भूरी प्रशंसा
पुरोला- जनपद उत्तरकाशी के पुरोला विकास खण्ड के अंतर्गत उपला देवरा के ग्रामीणों ने अपने गांव में मेंहदी व सभी मांगलिक कार्यों में मांस मदिरा को पूरी तरह से बंद करने का ऐलान किया था , पूरे विकास खंड में काना फूसी हो रही थी कि अभी तक तो कोई ऐसी पहल नहीं कर पाये , लेकिन आनन्द रतूड़ी की बिटिया कामिनी की मेहंदी बिना कॉकटेल पार्टी की हुई।
शराब पीने वाले परिवार को तो जरूर कोस रहे होंगे, लेकिन पुरोला विकास खण्ड की यह पहली शादी कि मेंहदी बिना कॉकटेल की हुई।मेंहदी शादियों में जो हजारों रुपये खर्च हो रहा था वह अब इस गांव में नहीं होगा।
मेंहदी में आये मेहमानों ने जहां परिवार को बिटिया की शादी की शुभकामनाएं दी वहीं इस नई पहल के लिए भी भूरी भूरी प्रशंसा की।हर मेहमान ग्रामीणों की इस पहल के लिए बिटिया कामिनी को भी मुबारकवाद दे रहे थे। पुरोला विकास खण्ड को नशामुक्त रखने के लिए हर गाँव में इसी तरह पहल करनी होगी।