भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज
नई दिल्ली। भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 मैच की मेजबानी करने के लिए तैयार है। भारतीय समायनुसार दोपहर 4:30 बजे से मैच शुरू होगा। पांच मैच की सीरीज के सारे मैच हरारे में ही खेले जाएंगे। 6 जुलाई को पहला मैच खेला जाएगा।
शुभमन गिल की कप्तानी में यंग भारतीय टीम मैदान पर उतरेगी। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। बीसीसीआई ने यंग क्रिकेटरों को मौका देने के लिए लक्ष्मण की कोचिंग में जिम्बाब्वे दौरे पर भेजा है।
हरारे में अभी तक 50 टी20I मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 29 तो टारगेट चेज करने वाली टीम ने 20 बार मैच जीता है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 152 है। एक बार यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 229 का सर्वोच्च टीम स्कोर बनाया है।
गेंदबाज और बल्लेबाजों को मिलता है फायदा
हरारे की पिच पर दूसरी पारी का औसत स्कोर 130 का रहा है। दूसरी पारी का सर्वोच्च स्कोर 194 है। 200 का स्कोर यहां चेज किया जा सकता है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों की मददगार रही है। मैच में पहले तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। यहां दूसरी पारी में पिच बहुत ज्यादा बदलती नहीं है। हालांकि, गेंद में टर्न देखने को मिल सकता है।