स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जनपद में कृमि मुक्ति अभियान का शुभारंभ
उत्तरकाशी – स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वाधान में गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर उत्तरकाशी में नगरपालिका अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बी0एस0 रावत द्वारा दीप प्रज्ज्वलित एवं विद्यालय के बच्चों को एल्बेंडाजॉल की गोली खिलाकर कर किया गया। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एस पांगती द्वारा सभी बच्चों को कृमि से मुक्ति हेतु जानकारी प्रदान करते हुए बताया गया कि भारत सरकार द्वारा उक्त कार्यक्रम प्रदेश भर में आज आयोजित किया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को कुपोषण, खून की कमी, शारीरिक एवं मानसिक विकास में आने वाली बाधाओं से बच्चों को बचाना है। उनके द्वारा सभी बच्चों से अपील की गई कि वे अपने हाथों की निरंतर सफाई करें तथा घर पर फल एवं सब्जियों को साफ पानी से धुलने के उपरांत ही प्रयोग करें एवं भोजन को ढककर रखें। साथ ही उनके द्वारा अनुरोध किया गया कि उक्त क्रिया कलापों हेतु अपने परिवार एवं पड़ोस को भी जागरूक करें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एस रावत द्वारा जानकारी दी गई कि जनपद में 01 से 19 वर्ष के लगभग कुल 1 लाख 7 हजार बच्चों को एल्वेंडाजॉल की गोली खिलाये जाने का लक्ष्य निर्धारित है जिस हेतु आज पूरे जनपद में लक्षित बच्चों को एल्बेंडाजॉल की गोली खिलाई जा रही है, जो बच्चे आज किसी कारण से एल्बेंडाजॉल की गोली खाने से वंचित रह जाते हैं, उन बच्चों को मॉप-अप दिवस 16 अप्रैल को एल्बेंडाजॉल की गोली विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं घर- घर जाकर खिलाई जायेगी।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्या डॉ देवी प्रसाद नौटियाल, नगरपालिका सभासद संतोषी राणा, आर0के0एस0के0 कार्यक्रम से आशीष नेगी एवं शशिबाला, सीमा अग्रवाल, मीनाक्षी बुटोला, सोनिया बिष्ट, विद्यालय के शिक्षक तथा कार्मिक आदि उपस्थित रहे।