जिला पूर्ति कार्यालय की संयुक्त टीम ने की छापेमारी ,कई सिलेंडर किये जब्त
देहरादून – जिला पूर्ति कार्यालय की संयुक्त टीम, जिसमें पूर्ति निरीक्षक विजय कैतूरा, शशांक चौधरी, रजत नेगी एवं विजय नैथानी शामिल थे, ने जनपद देहरादून के विभिन्न स्थानों पर घरेलू गैस सिलिंडरों के संबंध में छापेमारी की।
कांवली रोड में लक्ष्मी काजल जयसवाल पत्नी विपिन जयसवाल के व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर छापेमारी की गई, जिसमें कुल 09 घरेलू गैस सिलिंडर (4 बड़े घरेलू सिलिंडर, 5 किलोग्राम का 1 सिलिंडर, 3 किलोग्राम के 3 सिलिंडर, और 2 किलोग्राम का 1 सिलिंडर) ज़ब्त किए गए। जब्त किए गए सिलिंडरों को दून गैस सर्विस, चकराता रोड के सुपुर्द कर दिया गया।
शास्त्री नगर खाला में भी एक अन्य छापेमारी के दौरान, जयपाल सिंह पुत्र मिट्ठ लाल के प्रतिष्ठान पर घरेलू गैस सिलिंडर से छोटे सिलिंडरों में अवैध रीफ़िलिंग करते हुए पकड़ा गया। मौके पर ही अवैध रीफ़िलिंग की सूचना 100 नंबर पर देकर पुलिस को बुलाया गया।
मौके से जब्त सामग्री- 1 रीफ़िलिंग किट,1 तराज़ू ,4 घरेलू गैस सिलिंडर ,3 छोटे गैस सिलिंडर
उक्त मामले में थाना वसंत विहार में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराने हेतु तहरीर दी गई है ।