चोरी की घटना को अंजाम देने वाले विधि विवादित किशोर को लिया संरक्षण में
रायवाला – जनपद हरिद्वार के अंतर्गत राइवाला में नवीन चंद्र पुनेठा निवासी भारतमाता पुरम भागीरथीनगर जनपद हरिद्वार द्वारा थाना रायवाला आकर सूचना दी कि पंचकूला भवन धर्मशाला हरिपुर कला थाना रायवाला गेट नंबर 1 से वादी की स्कूटी एक्टिवा नम्बर: यू0के0-08-एबी-6230 ब्लैक कलर को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया है। सूचना पर थाना रायवाला पर तत्काल मु0अ0सं0 202/24 धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों में थाना रायवाला पर टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से संदिग्ध के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त करते हुए सुरागरसी पतारसी की गई, साथ ही मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया तथा दिनांक: 11-10-2024 की सायं थाना क्षेत्र में चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर गॉडविन होटल के पास प्लाटिंग के अंदर से एक विधि विवादित किशोर को चोरी की स्कूटी एक्टिवा नंबर यू0के0-08-एबी-6230 ब्लैक कलर के साथ संरक्षण में लिया गया। किशोर की उम्र 18 वर्ष से कम होने के कारण किशोर को थाने पर नियुक्त बाल कल्याण अधिकारी के सुपुर्द किया गया। किशोर द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदी है तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु उसके द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था
पुलिस टीम-
1- उ०नि० विनय शर्मा
2- का० जसवीर
3- का० हुकुम सिंह