विधायक ने विधायक निधि से विकास खण्ड नौगांव के 28 ग्राम पंचायतों की महिला मंगल दलों को सामग्री की वितरण
महिला सशक्तिकरण की दिशा में पुरोला विधायक की अभिनव पहल।
महिलाओं को सामूहिक आयोजनों हेतु संसाधनों की सौगात।
नौगांव -विधायक दुर्गेश्वर लाल ने सोमवार को विकास खंड नौगांव में अपनी विधायक निधि से मुगरसंन्ती ,खाटल गोडर पट्टी की 28 ग्राम पंचायतों की महिला मंगल दलों को सामूहिक कार्यक्रमों हेतु आवश्यक सामग्री वितरित की। इन सामग्रियों में टैंट, कुर्सियाँ,बर्तन, दरियाँ,ढोलक सहित कुल 15 प्रकार की वस्तुए शामिल है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में मातृशक्ति की उपस्थिति देखने को मिली। सभी ने इस अभिनव पहल की सराहना करते हुए विधायक का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में उत्साह एवं उल्लास का वातावरण रहा।
अपने संबोधन में विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि यह सामग्री ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होने वाले धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक आयोजनों को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने हेतु राज्य सरकार ‘लखपति दीदी योजना’ सहित अनेक कल्याणकारी योजनाएँ चला रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण को नई दिशा मिली है।
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि हमारी सरकार ने तीन तलाक कानून, समान नागरिक संहिता (UCC) और संविधान में महिला सुरक्षा से जुड़े अनेक संशोधन कर महिलाओं को न्याय और अधिकार प्रदान किए हैं।
कार्यक्रम में विधायक ने अपने कार्यकाल के तीन वर्षों के दौरान पुरोला विधानसभा में हुए ऐतिहासिक विकास कार्यों की भी जानकारी दी। वक्ताओं ने कहा कि विधायक द्वारा पारदर्शिता एवं जनकल्याण को प्राथमिकता देते हुए विधायक निधि का सदुपयोग किया है, जिससे आज प्रत्येक गाँव को सामूहिक रूप से लाभ मिल रहा है। पूर्व में जहाँ निधियों का बँटवारा अनियमित था,अब विकास की रोशनी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँच रही है।
इस दौरान जिलाध्यक्ष भाजपा नागेन्द्र सिंह चौहान ने अपने संबोधन में सरकार एवं विधायक के विकास के कार्यों को महिलाओं के सम्मुख रखा।
इस अवसर पर अमिता परमार मण्डल अध्यक्ष नौगांव, जगमोहनचंद प्रदेश मंत्री किसान मोर्चा, संदीप असवाल पूर्व मण्डल अध्यक्ष नौगांव, विजय कुमार नगरपंचायत अध्यक्ष, आनंदी राणा पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा, कमला राणा जिला उपाध्यक्ष, प्रताप चौहान मण्डल महामंत्री ,मीना रावत पूर्व मण्डल अध्यक्ष, विजय रावत किसान मोर्चा गड़वाल संयोजक, गिरिवीर परमार, जगेन्द्र राणा, निजी सचिव उमेन्द्र आस्टा, जसपाल सिंह परमार, पिंकी रावत, प्रकाश रावत, आशू रावत, जयेन्द्र राणा, जयवीर राणा, जयवीर सिंह ठाकुर,अंकित , अनित राणा, सहित कई लोग मौजूद रहे