उत्तराखंड

विधायक ने सारीगाड़ गातू मोलागांव मोटर मार्ग का 1244.93 लाख की लागत से नवीनीकरण एवं डामरीकरण के निर्माण कार्य का किया भूमि पूजन

नौगांव – विधानसभा पुरोला के विकासखण्ड नौंगाव में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत सारीगाड़ गातू मोलागांव मोटर मार्ग का 1244.93 लाख की लागत से नवीनीकरण एवं डामरीकरण के निर्माण कार्य का पुरोला विधायक  दुर्गेश्वर लाल जी ने भूमिपूजन कर कार्य शुभारम्भ किया, इस मौके पर हवन यज्ञ करके रिबन काटकर पुरोला विधायक ने निर्माण कार्य शुरू करवा दिया है, वहीं दिनांक 29 नवंबर 2024 को विकास खण्ड पुरोला में हुडोली से पाणीगांव मोटर मार्ग का 519.60 लाख की लागत से नवनीकरण एवं डामरीकरण के निर्माण कार्य का भी शुभारंभ किया,जिसकी क्षेत्रवासियों द्वारा सरकार एवं विधायक की प्रशंसा की जा रही है।

विधायक के कार्यकाल में पुरोला में सबसे अधिक सड़कें बन रही हैं और अभी तक के कार्यकाल में बहुत बड़े-बड़े काम हो रहे हैं। इस मौके पर विधायक  ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश में धामी जी के नेतृत्व में प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है, पुरोला विधानसभा में अनेकों बड़े बड़े विकास के कार्य हुए हैं और हमारा सतत प्रयास है कि विकास के पहिए को और तेज गति से बढ़ाया जाए, और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में हमने अधिक से अधिक सड़कों को टेकअप करवाया है और निर्माण कार्य में बिल्कुल भी कोताही नहीं बरती जाएगी। आज इस मौके में सारीगाड़ में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष  नारायण सिंह चौहान , मण्डल अध्यक्ष  दिनेश नौटियाल ,  सरदार राणा  , मनमोहन नेगी , कुशलानंद नौटियाल , शूरवीर चौहान , महावीर शाह , मनीष राणा, विपेन्द्र पंवार, आदि मौजूद रहे और हुडोली में पूर्व ब्लाक प्रमुख लोकेन्द्र सिंह रावत, मण्डल उपाध्यक्ष रघुवीर पंवार, मण्डल महामंत्री राजेश भण्डारी, शिशपाल रावत, सुनील भण्डारी, कुलदीप कुमार, शुशील कुमार, आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!