चुनाव में शोर हुआ बंद,अब आखिरी दिन प्रत्याशी घर घर जाकर जुटाएंगे समर्थन
पुरोला कांग्रेस ने प्रचार के आखरी दिन पूर्व कैबनेट मंत्री /चकराता विधायक प्रीतम सिंह चौहान के नेतृत्व में अध्यक्ष पद प्रत्याशी बिहारी लाल शाह ने नगर क्षेत्र में रैली के माध्यम से ताकत दिखाई। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश चौहान, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी, ब्लॉक अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह नेगी, नगर अध्यक्ष कविंद्र सिंह असवाल सहित अन्य पदाधिकारी रहे। उसके बाद आयोजित जनसभा में वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह चौहान ने कहा की कांग्रेस की सरकार में रवाईं घाटी को ओबीसी का दर्जा दिया गया, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिले।भाजपा सरकार ने महिलाओं पर हमेशा अत्यचार किया ,जिन महिलाएं के साथ उत्तराखंड में अभी तक रेप केस हुए हैं उनमें भाजपा के नेताओं की संलिप्तता है।पुरोला नगरपालिका की सीट महिला थी लेकिन भाजपा के लोगों ने उसे पैसे देकर बदला दिया ,जिसे पुरोला की जनता माफ नही करेगी।विधायक ने जो आरोप लगाये हैं सारे झठ हैं यदि कोई किसी को मारने जाता है तो पुलिस वहां क्या कर रही थी।विधायक कई घन्टोंतक बाहर क्यो नहीं आये।प्रीतम सिंह ने कांग्रेस के बिहारी लालको जिताने के लिए पुरोला नगरपालिका वासियों से अपील की।
वहीं चुनाव प्रचार का शोर भी अब बंद हो गया है।अंतिम दिन सभी दल घर घर जाकर अपने समर्थकों के साथ समर्थन जुटाने का प्रयास करेंगे।