अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कराने वाले एक निर्दलीय प्रत्याशी का नामांकन हुआ रद्द
पुरोला – नगर पालिका पुरोला में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कराने वाले एक निर्दलीय प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया है। तीन बच्चों के कारण अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी कमल दास का नामांकन रद्द किया गया। इसके बाद यहां अध्यक्ष पद पर अब 6 प्रत्याशी शेष रह गए हैं।
नगर निकाय चुनाव अध्यक्ष वार्ड सदस्य प्रत्याशी के लिए दो बच्चों का नियम लागू है, जिसके तहत वर्ष 2003 के बाद दो से अधिक बच्चे होने पर नामांकन रद्द कर दिया जाता है। पुरोला पालिका में अध्यक्ष पद पर नामांकन कराने वाले कमल दास ने जानकारी के अभाव में नामांकन किया। एआरओ वीरेंद्र कठैत ने बताया कि तीन बच्चों के नियम के चलते अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी कमल दास का नामांकन रद्द किया गया है। इसके साथ ही वार्ड सदस्य के प्रत्याशियों की भी जांच की गयी। इनमें से 26 की जांच हुई है, जो सही पाए गए हैं। अन्य दो सदस्यों की जांच कल की जाएगी।