पुलिस ने ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाकर बाल विवाह व नये कानूनों के प्रति किया सजग
उत्तरकाशी – पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में ग्रामीणों को बाल विवाह एवं नये कानूनों के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से प्रभारी निरीक्षक धरासू दिनेश कुमार के नेतृत्व में धरासू पुलिस की अलग-अलग टीम द्वारा चौकी बनचौरा,ब्रह्मखाल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चिलोट, धारकोट, बडैथ, मैनोल, कल्याणी आदि गांव में जाकर जागरुकता चौपाल लगाई गयी। पुलिस द्वारा चौपाल में ग्राम प्रहरी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा, ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधि एवं गांव के सम्भ्रान्त नागरिकों बाल-विवाह न कराने, किसी दबाव में आकर बाहरी प्रान्तों में बेटियों की शादी न करवाने के सम्बन्ध में जागरुक किया गया। ग्रामीणों को 3 नये आपराधिक कानून, भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता व भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जानकारी देते हुये कानून में महिलाओं के लिये दिये गये विशेष प्रविधानों एवं अधिकारों के प्रति सजग किया गया। ग्रामीणों को E-FIR के सम्बन्ध में जागरुक करते हुये घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से शिकायत दर्ज करने की सुविधा के बारे में बताया गया साथ ही सभी को बाल विवाह निषेध अधिनियम, बाल संरक्षण अधिनियम,पोक्सो अधिनियम, मानव तस्करी रोकथाम, संरक्षण और पुनर्वास विधेयक आदि की जानकारी भी दी गयी। किसी भी आपातस्थिति में तुरन्त 112 पर कॉल करने की हिदायत दी गयी।