पुरोला – राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज पुरोला की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ हुआ ।जिसमें छात्राओ के द्वारा रंगारंग लोकगीतप्रस्तुत किये।यह कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ शुभारम्भ किया गया। उद्घाटन समारोह में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवी तथा शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूजा नेगी, विशिष्ट अतिथि नारायणी देवी पी टी ए अध्यक्ष एवं प्रधान ग्राम पंचायत चंदेली ,विशिष्ट अतिथि ऋतम्भरा सेमवाल प्रधानाचार्या रा बा इ कालेज पुरोला ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया।कार्यक्रम का संचालन कर रही कार्यक्रम अधिकारी सीमा देशवाल ने एवं सुनिता हराण ने सात दिवसीय शिविर के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने सभी स्वयंसेवियों को आज से शुरू होने वाले सात दिवसीय शिविर की शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम अधिकारी सीमा देशवाल एवं सुनिता हराण ने स्वयंसेवियों से अपेक्षा व्यक्त की कि आने वाले सात दिनों में कृषि,पर्यावरण, जल संरक्षण,स्वच्छता, स्वास्थ्य, नाशामुक्ति देश प्रेम के साथ ही अनुशासन एवं समर्पण के भाव को धारण करके देश के जिम्मेदार नागरिक बनने की कला सीखेंगे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूजा नेगी ने स्वयं सेवियों को जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने कर्तव्यों का पालन करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि अपने विद्यार्थी काल में ही जो गुण हम स्वयं में विकसित कर लेते हैं वही हमारे आगे आने वाले उज्जवल भविष्य की नींव रखते हैं।
विशिष्ट अतिथि ऋतम्भरा सेमवाल ने कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से विद्यार्थी स्वयं सेवी बन जाते हैं और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का उन्हें बोध हो जाता है जिससे कि आने वाले समय में वह एक आदर्श नागरिक बन पाते हैं। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चंदेली के प्रभारी प्रधानाध्यापक विजेन्द्र रावत ने सभी स्वयं सेवियों को शुभ कामनाऐं दी । इसके बाद राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, सामूहिक लोक गीत एवं लोक नृत्यों की शानदार प्रस्तुतियां दी।इस अवसर पर बड़ी संख्या ग्रामीण एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी उपस्थित रहे।