फायर स्टेशन उत्तरकाशी की टीम ने स्कूली छात्र/छात्राओं को दिया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण
उत्तरकाशी – अग्नि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा आमजन को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में चलाए जा रहे अग्नि सुरक्षा जनजागरुकता अभियान के क्रम में फायर स्टेशन उत्तरकाशी की टीम द्वारा कल 20 सितम्बर 2024 को सरस्वती विद्या मंदिर लक्षेश्वर, उत्तरकाशी में अग्नि सुरक्षा एवं प्रशिक्षण कार्याशाला आयोजित कर स्कूली छात्र/छात्राओं को अग्निशमन से सम्बन्धित प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान फायर टीम द्वारा छात्र छात्राओं को आग के प्रकार ठोस, द्रव, गैस, इलेक्ट्रिक, मैटेलिक, अलग-अलग प्रकार की आग को काबू करने के तरीके, फायर एस्टिंगग्यूशर एवं प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों की कार्यप्रणाली तथा प्रयोग, घरेलू गैस सिलेण्डर से सम्बन्धी अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं बचाव, इलेक्ट्रिक शॉट सर्किट के बचाव हेतु MCB का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने के सम्बन्ध में जरुरी प्रशिक्षण दिया गया साथ ही किसी भी अग्नि दुर्घटना के समय आपातकालीन नं0 112 पर तुरन्त सूचना दें।