उत्तराखंड

राजभवन देहरादून में चल रहा तीन दिवसीय बसंतोत्सव का आज हुआ समापन 

देहरादून –   राजभवन में बसन्तोत्सव मेले में फूलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों द्वारा अनेक किस्म के फूलों की प्रदर्शनी लगाई गई ।
इसके अलावा विभिन्न स्वयं सहायता समूहों द्वारा, संस्थाओं द्वारा, सरकारी प्रतिष्ठानों, स्कूल,कालेज, व यूनिवर्सिटी ने  स्टॉल लगाए ।

आर्ट गैलरी में सुभारती यूनिवर्सिटी द्वारा भी फाइन आर्ट्स फैकल्टी द्वारा छात्र छात्राओ ने अपनी पेंटिंग की प्रदर्शनी लगाई । जिसे महामहिम राज्यपाल  के द्वारा खूब सराहा गया । इस अवसर पर सुभारती यूनिवर्सिटी के pro vice chancellor द्वारा महा महिम को पेंटिंग भेट की गई ।
राज्य पाल  ने सुभारती यूनिवर्सिटी की सराहना करते हुए फाइन आर्ट्स के सभी छात्रों को बधाई दी और पेंटिंग बनाने
वाली एक छात्रा कुमारी वंशिका को श्रीमति महामहिम ने गले लगा कर प्रोत्साहित किया ।दूसरी ओर सुभारती यूनिवर्सिटी के फ़ैशन डिजाइनिंग फैकल्टी द्वारा छात्र छात्राओ द्वारा बनाए गए अनेक किस्म की  वस्तुओ , डिजाइनिंग कपड़ों का स्टॉल सजाया गया था । जहां से लोग खूब सामान खरीद रहे थे lएक ओर प्रो अंकुश और कुछ छात्र लोगों के पोर्टेड भी लाइव बना रहे थे जिसकी लोग खूब सराहना कर रहे थे ।इस  मेले के लिए लोग दूर दूर से आए हुऐ थे और खूब सामान, पौधे, पेंटिंग्स,हैंड मेड वस्तुए खरीद रहे थे ।

सुभारती विश्वविद्यालय की ओर से pro vice chancellor dr Himanshu Eran, deputy director academic Dr prajapati Nautiyal, hod fine art dr sontosh kumar, प्रो दीपक, प्रो अंकुश, प्रो पूजा बडोला, छात्र
कार्तिक, बांसिका, काजल के अलावा अन्य छात्र छात्राएं भी
उपस्थित रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!