पुरोला विकास खंड में तीन युवकों की मौत से पूरे क्षेत्र में छाया मातम
पुरोला – पुरोला विकास के तीन युवकों का सड़क हादसे में मौत हो गयी जिस कारण पूरे क्षेत्र में मातम छाया है।1 अप्रैल को राजपुर रोड़ पर दुर्घटना घटने से आदित्य पुत्र कमल सिंह व मोहित पुत्र जगवीर ग्राम कांताड़ी एवं नवीन पुत्र जयदेव ग्राम खनसी नौगांव का वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया था।दो की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक ने दो दिन बाद जीवन जंग लड़ते लड़ते हार गया।पूरे क्षेत्र में मातम छाया हुआ है।