उत्तराखंड

गांव तक नहीं बनी सड़क, तार के सहारे आते जाते हैं ग्रामीण, अब तक कई लोग हो चुके हैं घायल

आराकोट –  पुरोला विधानसभा सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च किये जा रहे हैं लेकिन धरातल पर विकास के नाम पर दूर दूर तक दिखता नहीं।जिला मुख्यालय  के आराकोट बंगाण क्षेत्र की ग्रामपंचायत सरास का ग्रामवसाल्ला मोरी ब्लॉक् मुख्यालय से मात्र तीन से चार किलोमीटर की दूरी मे स्थिति है। फिर भी आजतक मोटर मार्ग से नही जुड़ पाया और न ही गांव तक जाने के लिए कोई झूला पुल एवं पैदल पुल नही बन पाया।

गांव तक आने जाने के लिए  लोक निर्माण विभाग द्वारा एक तार लगाई गई है जिसमें आना-जाना जानलेवा हैं पूर्व में कई दर्दनाक हादसे भी हो चुके हैं फिर भी ग्रामवासी तार से आने-जाने को मजबूर हैं।
मनमोहन सिंह चौहान समाजिक कार्यकर्ता द्वारा सल्ला ग्रामवासियों के साथ मुलाकात कर समस्याओं पर चर्चा कर विभागीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के समक्ष ग्रामवासियों की समस्याओं को प्रषित कर समाधान का आश्वासन दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!