उत्तराखंड

आम जनमानस के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और अधिक प्रभावी एवं सुदृढ़ीकरण हो – डॉ0 बी0एस0रावत

उत्तरकाशी –  आम जनमानस के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और अधिक प्रभावी एवं सुदृढ़ीकरण किये जाने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बी0एस0 रावत द्वारा जिला चिकित्सालय का प्रमुख अधीक्षक डॉ0 पी0एस0 पोखरियाल एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/नोडल अधिकारी गंगोत्री धाम डॉ0 बी0एस0 पांगती के साथ निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय में स्थापित आई0सी0यू0 वार्ड, मेडिकल वार्ड, जनरल वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, ट्रामा सेंटर, क्रिटीकल केयर यूनिट, नेत्र अनुभाग, ऑक्सीजन प्लांट, पैथलॉजी लैब एवं चंदन लैब का निरीक्षण किया गया। तदोपरांत डॉ0 बी0एस0 रावत द्वारा मरीजों एवं उनके तीमारदारों से मुलाकत कर, चिकित्सालय से मुहैया करायी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक को निर्देश दिये गये कि आगामी चारधाम यात्रा एवं गर्मी के मौसम के दृष्टिगत चिकित्सालय में आवश्यक जीवनरक्षक औषधियां, उपकरण आदि की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता रखी जाए ताकि मरीजों एवं उनके तीमारदारों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। प्रमुख अधीक्षक को निर्देश दिए गए कि अक्रियाशील सी सी टी बी कैमरों को अतिशीघ्र क्रियाशील किया जाय साथ ही चिकित्सालय में साफ-सफाई रखने हेतु विशेष दिशा-निर्देश दिये गये। चिकित्सालय स्टाफ से मरीजों एवं उनके तीमारदारों के साथ मधुर व्यवहार की अपेक्षा की गई है वा सभी स्टाफ को निर्देशित किया गया कि वे सभी अपने कार्यस्थल पर समय से उपस्थित रहे। उनके द्वारा कहा गया कि गंगोत्री धाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की उचित देखभाल हेतु जिला चिकित्सालय एक मुख्य पड़ाव है इसलिए चिकित्सालय की विभागीय एम्बुलेंसों को पूर्ण रूप से क्रियाशील रखा जाय। मरीजों एवं चारधाम पर आने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य देखभाल के दृष्टिगत रात्री के समय में भी आपातकालीन सेवाओं को और अधिक प्रभावशाली व सुदृढ़ किये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही विगत दिनों में प्रिंट मीडिया एवं सोशल मीडिया पर प्रकाशित खबरों का संज्ञान लेते हुए चर्चा की गई कि आकास्मिक परिस्थितियों में यदि 108 सेवा हायर सेंटर ले जाने के लिए मरीजों को उपलब्ध न हो तो मरीज को विभागीय एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!