विकासनगर क्षेत्र में हुई थी लूट ,घटना को अंजाम देने वाले 2 सगे भाई सहित 3 हुए गिरफ्तार
अभियुक्तों के कब्जे से घटना में लूटी गई नगदी व मोबाईल हुआ बरामद
गिरफ्तार अभियुक्त ध्याड़ी मजदूरी का करते है काम, नशे की लत को पूरा करने के लिये दिया था घटना को अंजाम
अभियुक्त पूर्व में भी आर्म्स एक्ट में जा चुके है जेल
देहरादून – जनपद देहरादून के विकास नगर में लूट की घटना हो गई ।पीड़ित थापा सिंह पुत्र हरकु सिंह निवासी- ग्राम गांगरोऊ तहसील कालसी जनपद देहरादून ने थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया कि दोपहर के समय अमर स्वीट शॉप के पास कुछ अज्ञात लड़कों द्वारा उन्हें बहाने से अपने साथ पास की एक गली में ले जाकर उनसे बलपूर्वक 40 हजार रुपये व एक मोबाइल फोन छीनकर भाग गए। प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली विकासनगर पर धारा 304 BNS के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।
दिनदहाड़े हुई लूट की घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत घटना के अनावरण व अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर तत्काल थाना विकासनगर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल व उसके आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों से घटना में शामिल अभियुक्तों का हुलिया प्राप्त किया गया, साथ ही प्राप्त जानकारी के आधार पर सुरागरसी/ पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, इसके अतिरिक्त लूट की घटना में पूर्व में जेल गये अभियुक्तों की अद्यतन स्थिति की जानकारी करते हुए उनके सत्यापन की कार्यवाही की गई।
पुलिस द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों से दिनाँक – 07/10/2024 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल 03 अभियुक्तों 1-फारूक पुत्र शाहिद 2- बिलाल पुत्र मासूम तथा 3-आवेश पुत्र शाहिद को घटना में लूटी गयी नगदी तथा मोबाइल फोन के साथ पुल नंबर 1 व 2 के बीच शक्ति नहर से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह ध्याड़ी मजदूरी का काम करते हैं तथा नशे के आदि है। अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए अभियुक्तो द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, गिरफ्तार अभियुक्त फारूक तथा बिलाल पूर्व में भी आर्म्स एक्ट के अभियोग में जेल जा चुके हैं।गिरफ्तार किये गये -1- फारूक पुत्र शाहिद निवासी पुल नंबर 1, विकास नगर, उम्र 22 वर्ष
2- बिलाल पुत्र मासूम निवासी पहाड़ी गाड़ी मुस्लिम बस्ती, विकास नगर, उम्र 21 वर्ष
3-आवेश पुत्र शाहिद निवासी पुल नंबर 1, थाना विकास नगर, उम्र 20 वर्ष
आपराधिक इतिहास
1- अभियुक्त फारूक पुत्र शाहिद
1- मु०अ०सं०- 32/23 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट, कोतवाली विकासनगर, देहरादून
2- मु०अ०सं०- 428/22 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट, कोतवाली विकासनगर, देहरादून
2- अभियुक्त बिलाल पुत्र मासूम
1- मु०अ०सं०- 185/23 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट, कोतवाली विकासनगर, देहरादून
पुलिस टीम
1-उ0नि0 सन्दीप पंवार
2-उ0नि0 विनय मित्तल
3-कानि0 अनिल सलार
4-कानि0 बीर सिह
5-कानि0 रितिक