शिक्षकों के होंगे मंडलीय ट्रांसफर, हर तरह से होगी पारदर्शिता-महाबीर सिंह बिष्ट
देहरादून – शिक्षकों के मंडलीय ट्रांसफर जून माह में होने की तैयारियों में अधिकारियों को आदेशित किया गया है ।शिक्षा निदेशक महाबीर सिंह बिष्ट ने कहा है कि कई वर्षों से ट्रांसफर की राह देख रहे एलटी सहायक शिक्षक अब अपने गृह जनपद के निकट सेवा कर पायेंगे।ट्रांसफर में किसी तरह की गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं होगी।शिक्षकों के द्वारा ट्रांसफर फॉर्म भरे जा रहे हैं उसके साथ ही बीओ कार्यालय से हर शिक्षक का डाटा भेजने को कहा गया है ताकि निदेशालय में भी जांच पड़ताल हो सके। निदेशक बिष्ट ने कहा कि दुर्गम में जिन शिक्षकों की सेवा अधिक होगी पहले उन्हीं लोगों को प्राथमिकता दी जायेगी। निदेशालय के पत्रांक/सेवा-2/तीन (क) / 2 (1)/वा० स्थाना०/3456-69/2024-25 दिनांक 15-05-2024 के द्वारा लोक सेवकों के लिए वार्षिक स्थानान्तरण अधिनियम-2017 की धारा-23 के अन्तर्गत वर्ष 2024-25 हेतु राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रवक्ताओं एवं स०अ० एल०टी० के विभिन्न श्रेणियों में स्थानान्तरण हेतु स्थानान्तरण आवेदन पत्र जमा किये जाने के विस्तृत निर्देश दिये गये हैं।
प्रायः देखा जा रहा है कि शिक्षकों द्वारा अपने स्थानान्तरण आवेदन पत्र सीधे/पंजीकृत डाक के माध्यम से निदेशालय को प्रेषित किये जा रहे हैं, जो उचित नहीं है। निदेशालय के उक्त पत्र द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप ही स्थानान्तरण आवेदन पत्र स्वीकार किये जायेंगे। सीधे/पंजीकृत डाक से प्राप्त होने वाले स्थानान्तरण आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेगें और न ही उन पर किसी भी स्तर से विचार किया जायेगा।