टाइट जींस पहनने से लोगों में हो रहीं ये 5 शारीरिक दिक्कतें, समय रहते हो जाएं सचेत
आजकल लोगों की वार्डरोब में बाकी कपड़ों के साथ-साथ जींस जरूर होती है। जींस सब की फेवरेट बन चुकी है. यह लोगों को स्टाइलिश लुक देने के साथ-साथ आराम भी देती है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें बहुत ज्यादा टाइट जींस पहनने की आदत होती है. कुछ लोग फैशन के चलते ज्यादा टाइट जींस पहनते हैं तो कुछ लोग आदतन टाइट जींस पहनते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं, उनकी यह आदत उनके लिए ही बुरी साबित हो सकती है। जो लोग बहुत ज्यादा टाइट जींस पहनते हैं, उन्हें असहज महसूस होता है. इतना ही नहीं, उनकी बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन भी प्रभावित होता है। आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप बहुत ज्यादा टाइट जींस पहनते हैं तो इससे आपके शरीर को क्या-क्या नुकसान झेलने पड़ सकते हैं-
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, जो लोग बहुत ज्यादा टाइट जींस पहनते हैं, उससे उनका ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित होता है। इससे पैर की नसे और मांसपेशियां भी ब्लॉक हो सकती हैं. इनके ब्लॉक होने से पैर और जांघ में सुन्नाहट छा जाती है और झुंझुनी की दिक्कत भी हो सकती है.
ज्यादा टाइट जींस पहनने से ब्लड सर्कुलेशन इफेक्ट होता है। ऐसे में ब्लड को पंप करने और दूसरे अंगों तक भेजने में हार्ट पर प्रेशर पड़ता है और नसों पर दबाव भी बनता है, जिसकी वजह से कई बार लोगों को घबराहट महसूस होने लगती है। ठीक इसी तरह की समस्या टाइट ब्रा पहनने वाली महिलाओं के साथ होती है इसलिए कपड़े हमेशा थोड़ा सा लूज पहनना चाहिए।
ज्यादा टाइट जींस पहनने की वजह से लोग स्किन इन्फेक्शन का भी शिकार हो रहे हैं. दरअसल टाइट जींस के चलते फैब्रिक स्किन में चिपक जाता है और लोगों को चकत्ते और सूजन जैसी दिक्कतें होने लगती हैं. इतना ही नहीं, जांघ के आसपास रैशेज भी हो जाते हैं। ज्यादा टाइट जींस पहनने की वजह से पसीना सूख नहीं पाता है और लोगों को खुजली और रेडनेस की दिक्कत हो सकती है।
ज्यादा टाइट जींस पहनने से पेट पर भी इसका बुरा असर पड़ता है. दरअसल जींस को कमर पर टाइट किया जाता है. इसकी वजह से आप कहीं पर भी बैठते हैं तो आपका मांस खिंचता है और नसें दबती हैं। इससे पेट में दर्द होने लगता है. ज्यादा टाइट जींस पहनने की वजह से आप कंफर्टेबल महसूस नहीं करेंगे और ठीक से खाना भी नहीं खा पाएंगे।
बहुत ही कम लोग समझ पाते हैं लेकिन कई बार उनके कमर और कूल्हा में दर्द होने की वजह उनकी टाइट जींस होती है. दरअसल टाइट जींस की वजह से हिप जायंट्स और रीढ़ की हड्डी पर असर पड़ता है और उठने-बैठने में दिक्कत हो सकती है. इतना ही नहीं, टाइट जींस की वजह से स्किन में गांठ की दिक्कत भी होने लगती है. फिटिंग या टाइट जींस पहनने की वजह हमेशा एक साइज लूज जींस पहनी चाहिए।