टिहरी नगर पालिका अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में हजारों लोगों ने पहाड़ी भोज का स्वाद चखा
टिहरी – टिहरी नगर पालिका अध्यक्ष पद पर जीते निर्दलीय प्रत्याशी मोहन सिंह रावत का आज शपथ ग्रहण समोराह समापन हुआ। हजारों की भीड़ ने शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया।
सभी के लिए दिन के खाने की व्यवस्था की गई थी ।बैनर पर भी अंकित किया गया था कि गेडू की दाल व भात । गांव से लगभग तीन दर्जन गेडू और कड़ाई मंगायी गयी ।जिसको बनने के लिए गांव से ही लगभग 40 रसोइया आये थे।गढ़वाल की संस्कृति की स्पष्ट झलक दिखाई दे रही थी।हजारों लोग खाने को बड़े चाव से खा रहे थे।
अध्यक्ष मोहन सिंह ने कहा कि टिहरी नगर पालिका के लोगों ने जिस उम्मीद से मुझे सेवा का मौका दिया है मैं हर कार्य को पूर्ण करने का प्रयास करूंगा।