पुरोला में तीन दिवसीय सामुदायिक शिक्षा प्रशिक्षण
न्याय पंचायत चन्देली के अंतर्गत 5 प्राथमिक व 2 उच्च प्राथमिक विद्यालयों ने लिया भाग
विद्यालय शिक्षा प्रबंधन समितियों के 42 सदस्यों ने भी दर्ज करायी अपनी उपस्थिति
पुरोला। सामुदायिक सहभागिता द्वारा विद्यालय प्रबंधन समिति की न्याय पंचायत चंदेली के अंतर्गत राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय पुजेली में 5 प्राथमिक तथा दो उच्च प्राथमिक विद्यालयों की विद्यालय शिक्षा प्रबंधन समितियों के 42 सदस्यों ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर सभी सदस्यों का राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय पुजेली द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । प्रशिक्षण के उद्घाटन अवसर पर नोडल अधिकारी प्रभाकर दूबे द्वारा प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से समझाया गया । इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कविता जैन ने वर्तमान दौर में चल रही शिक्षा व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की। छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य की प्राप्ति तभी संभव है जब उसमें शिक्षा से जुड़े सभी हित धारकों एवं समुदाय की सहभागिता हो।
शिक्षा और समाज एक दूसरे के पूरक हैं। शिक्षा प्रबंधन समिति के साथ ही समाज को भी अपने अधिकार और कर्तव्य को समझते हुए शिक्षा के विकास हेतु हर सम्भव प्रयास करना चाहिए ।एम टी दीलीपचंद असवाल एवं मनोज असवाल ने सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के उद्देश्यों से अवगत करवाया। दीलीप असवाल ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 मुख्य प्रावधानों, बाल अधिकार एवं उनके संरक्षण तथा शिकायत निवारण पर विस्तार से समझाने का प्रयास किया ।एम टी मनोज असवाल ने सभी उपस्थित सदस्यों को समग्र शिक्षा की विभिन्न योजनाओं जैसे समग्र शिक्षा के उद्देश्य, विशेषताएं, आधारभूत संरचना एवं निर्माण कार्य आदि के बारे में विस्तार से समझाया।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक मनोहर पंवार द्वारा अभिभावकों से छात्रों के शिक्षण मे सहयोग की अपील की।
प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी प्रभाकर दुबे,एम टी दीलीपचंद असवाल , मनोज असवाल , रघुवीर रावत, सरस्वती चौहान , उतरा धिवान , सहित प्रबन्धन समिति के 42सदस्यों ने भाग लिया। रा आ उ प्रा वि पुजेली के प्रशिक्षण में रघुवीर रावत, प्रकाश नारायण बिजल्वाण ,आलोक गैरोला , सरस्वती चौहान, सुमित्रा गौतम, के साथ ही भोजन माता एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय खलाड़ी, पुजेली, चपट्टाडी,करड़ा ,शिकारू, तथा राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय पुजेली एवं करडा की प्रबंधन समितियों के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने मिलकर इस प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर अपने अधिकार व कर्तव्य को समझने का प्रयास किया।