तीन दिवसीय फुटबॉल मैच का हुआ आगाज,नगरपालिका अध्यक्ष बिहारी लाल ने किया शुभारंभ
पुरोला – जनपद उत्तरकाशी के खेल मैदान पुरोला में तीन दिवसीय फुटबॉल मैच शुरू हुआ।खेल का शुभारंभ नगरपालिका के अध्यक्ष बिहारी लाल ने किया।खेल मैदान में पहली बार फुटबॉल मैच का आगाज हुआ है जिसे दर्शक व खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं।बिहारी लाल ने कहा कि बच्चों के अंदर खेल के प्रति अवश्य रुचि होनी चाहिए।
बच्चा यदि खेल से प्रेम करेगा तो वह कभी भी बुरी संगत में नहीं पड़ेगा।आज का युवा नशे की तरफ भाग रहा है उससे बचने का सबसे अच्छा उपाय यही है कि हम खेल में अपना समय बिताएं।सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल आप में एक दूसरे को जोड़ने व प्रेम करना सीखता है।