सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस ने लगाये ब्लिंकर लाईट एवं कॉनवेक्स मिरर
बडकोट – पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस लगातार यात्रा व्यवस्थाओं को बरसात सीजन के दौरान और अधिक सुरक्षित व बेहतर बनाने मे जुटी है। इसी क्रम मे यात्रा को सुगम, सुरक्षित, सुचारु बनाने व सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु आज दिनांक 03.07.2024 को यातायात उ0नि0 विरेन्द्र पंवार के नेतृत्व में यातायात पुलिस टीम द्वारा यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर संकरे, संवेदनशील व दुर्घटनाग्रस्त प्रभावित क्षेत्रों पर ब्लिंकर लाइट व कन्वेक्स मिरर लगाये गये। कॉनवेक्स मिरर तीव्र मोडों पर दुर्घटना की रोकथाम हेतु काफी मददगार हैं, यह वाहन चालकों को विपरीत दिशा से आने वाले वाहनों से सजग करता है जबकि ब्लिंकर लाईट रात्रि के अंधेरे में दुर्घटना की रोकथाम में काफी मददगार है, यह वाहन चालकों को दूर से दिखायी पडती है, जिससे चालक संवेदनशील स्थलो पर वाहन की स्पीड कम कर सावधानी के साथ वाहन चलाते हैं।