नई गाड़ियां चलाने के शौक को पूरा करने के लिए अभियुक्त देता था वाहन चोरी की घटनाओ को अंजाम
शौक पूरा करने कि लत ले पहुँची सलाखों के पीछे
वाहन चोरी की अलग-अलग घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा, गिरफ्त में आया अभ्यस्त वाहन चोर
अभियुक्त के कब्जे से चोरी के 04 दुपहिया वाहन ( 01 मोटर साईकिल व 03 एक्टिवा ) हुए बरामद
गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी चोरी के अभियोग में जा चुका है जेल
अभियुक्त के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों में चोरी व अन्य अपराधों के एक दर्जन से अधिक अभियोग है पंजीकृत
देहरादून – दिनेश गोयल पुत्र स्व० सुरेंद्र कुमार निवासी मोहित नगर, लैंड नंबर 13, वसंत विहार द्वारा अपनी एक्टिवा ग्रे कलर नंबर UK 07DR 1722 के चोरी होने, दिनाँक – 08/03/2025 को रजत गहलोत पुत्र विजेंद्र कुमार निवासी सुभाष नगर द्वारा अपनी स्कूटी संख्या UK 07 DH 8607 तथा दिनाँक 10/03/2025 को लक्ष्मण पासवान पुत्र जोगेंद्र पासवान निवासी शास्त्री नगर खाल थाना बसंत विहार द्वारा अपनी मोटरसाइकिल संख्या UK 07FD 2988 स्प्लेंडर रंग काला चोरी हो जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया। प्राप्त तहरीरों के आधार पर थाना बंसन्त विहार पर अंतर्गत धारा 303(2)BNS के तहत अलग अलग अभियोग पंजीकृत किये गये।
क्षेत्र में लगातार हुई वाहन चोरी की घटनाओं के गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन कर संधिक्तो के सम्बन्ध में सूचना एकत्रित की गयी। साथ ही सुरागरसी/ पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया।
पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप पुलिस टीम द्वारा दिनांक 27/03/2025 को हरबंसवाला चेक पोस्ट पर बिना नंबर की मोटरसाइकिल के चालक को चेकिंग हेतु रोका गया, जिससे पूछताछ करने पर चालक द्वारा अपना नाम सुदन थापा पुत्र संत बहादुर थापा निवासी मकान नंबर 159 फेस सेकंड वसंत विहार देहरादून बताया गया। पुलिस टीम द्वारा बिना नंबर की मोटरसाइकिल के संबंध में सख्ती से पूछताछ करने पर वाहन चालक द्वारा उक्त मोटरसाइकिल को दिनांक 06 मार्च 25 को शास्त्रीनगर खाला से चोरी करना तथा मोहित नगर, बल्लीवाला चौक व डालनवाला क्षेत्र से भी वाहन चोरी की घटनाओ को अंजाम देना स्वीकार किया गया, जिसकी निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा चाय बागान खंडहर के अंदर से चोरी की 03 स्कूटी बरामद की गयी।
अभियुक्त से पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदी है तथा उसे नयी- नयी गाड़ियां चलाने का शौक है, जिसके लिए वह वाहन चोरी की घटनाओं का अंजाम देता है तथा जो गाड़ी उसे पसंद नहीं आती है, उसे वह राह चलते व्यक्तियों को सस्ते में बेच देता है। अभियुक्त पूर्व में भी वाहन चोरी के अभियोग में जेल जा चुका है, जिसके विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानो में चोरी व अन्य अपराधों के 14 अभियोग पंजीकृत है।
अभियुक्त का नाम पता
सुदन थापा पुत्र संत बहादुर थापा, निवासी 159 फेस सेकंड, वसंत विहार, देहरादून, उम्र 27 वर्ष।
बरामदगी
1- वाहन संख्या UK 07 DR 1722 एक्टिवा *(संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 64/25 थाना बसंत विहार)*
2- स्कूटी होंडा कंपनी एक्टिवा *(संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 50/25 थाना डालनवाला)*
3- सुजुकी बुर्गमैन स्कूटी संख्या UK 07 DH 8607 *(संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 49/25 थाना बसंत विहार)*
4- हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चेचिस नंबर MBLHAW11XNH C *(संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 51/25 थाना वसंत विहार)*
अपराधिक इतिहास
(1) मु0अ0सं0- 544/ 22, धारा 379/ 411 आईपीसी थाना पटेलनगर
(2) मु0अ0सं0- 29/23, धारा 379/ 411 आईपीसी थाना मसूरी
(3) मु0अ0सं0- 30/ 23, धारा 379 /411 आईपीसी थाना मसूरी
(4) मु0अ0सं0- 123 /22, धारा 379/ 411 थाना कैंट
(5) मु0अ0सं0- 170 /22, धारा 379/ 411 आईपीसी थाना वसंत विहार
(6) मु0अ0सं0- 20/ 23, धारा 379/ 411 आईपीसी थाना बसंत विहार
(7) मु0अ0सं0- 21/23, धारा 379 /411 आईपीसी थाना बसंत विहार
(8) मु0अ0सं0- 249/ 23, धारा 379/ 411 आईपीसी थाना बसंत विहार
(9) मु0अ0सं0- 250/23, धारा 379/ 411 आईपीसी थाना बसंत विहार
(10) मु0अ0सं0- 251/ 23, धारा 379 /411 आईपीसी थाना बसंत विहार
(11) मु0अ0सं0- 49/25, धारा 303(2)/ 317(2) बीएनएस थाना बसंत विहार
(12) मु0अ0सं0- 51/ 25, धारा 303(2 )/317(2) बीएनएस थाना बसंत विहार
(13) मु0अ0सं0- 64/ 25, धारा 303(2)/ 317(2) बीएनएस थाना बसंत विहार
(14) मु0अ0सं0- 50/25, धारा 303(2) /317(2) बीएनएस थाना डालनवाला
पुलिस टीम
1- निरी0 प्रदीप सिंह रावत, प्रभारी थाना बसन्त विहार
2- अ0उ0नि0 प्रदीप रावत
3- का0 निखिल
4- का0 राहुल