मसूरी ट्रैफिक जाम आए निजात पाने के लिये सुवाखोली मोटर मार्ग को रायपुर से जोड़ा जाए
उत्तरकाशी – जनपद उत्तरकाशी की लाइफलाइन सड़क भवन होते हुए सुवखोली मसूरी से देहरादून जाने में जो दूरी कम हुई वहीं आये दिन ट्रैफिक जाम से लोग तंग आ गए।लोग नगुण, भवान ,सुवाखोली मोटरमार्ग देहरादून रायपुर से जोड़ने की मांग करने लगे हैं। यह मोटर मार्ग मसूरी से होकर जाता है। जहां ट्रैफिक जाम की बढ़ती समस्या के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इससे स्थानीय लोग मार्ग को देहरादून रायपुर से जोड़ने की मांग कर रहे हैं।
यह मोटर मार्ग देहरादून रायपुर से जुड़ता है, तो इससे करीब 35 किमी की दूरी भी कम तय करनी पड़ेगी। दरअसल, नगुण भवान सुवाखोली मोटर मार्ग शुरू होने के बाद उत्तरकाशी जनपद के चिन्यालीसौड़, डुंडा, भटवाड़ी और टिहरी जनपद के भवान, थत्यूड़, नगुण पट्टी के लोगों के लिए लाइफलाइन से कम नहीं है, लेकिन मसूरी से आवाजाही के चलते मसूरी और धनोल्टी में पर्यटकों की संख्या बढ़ने और वर्षभर जाम की स्थिति रहती है।