यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा,जीवन रक्षा सम्बन्धी निबन्ध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का स्कूल में हुआ आयोजन
उत्तरकाशी -सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में यातायात पुलिस उत्तरकाशी की टीम द्वारा ऐंजल इण्टरनेशनल स्कूल मातली में सड़क सुरक्षा जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे ए एस आई लक्ष्मण सिंह द्वारा स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों की व्यापक जानकारी देकर जागरुक किया गया, सभी बच्चों को अपने परिजनों तथा आस-पास के लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के उपरांत यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा पर निबंध तथा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजित करवायी गयी, जिसमें स्कूली छात्र/छात्राओं द्वारा बढ-चढकर प्रतिभाग किया गया ।