उत्तराखंडस्वास्थ्य

एम्स ऋषिकेश के प्रशिक्षकों के द्वारा Basic Life support Phase-I का प्रशिक्षण

उत्तरकाशी  –  आज दिनांक 17 फरवरी 2024 को मुख्य चिकित्साधिकारी  डाॅ0 आर0सी0 आर्य के अनुश्रवण एवं मार्गदर्शन में व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल -सी0पी0एच0सी0 (Comprehensive Primary Health Care) कार्यक्रम के तहत एम्स ऋषिकेश के प्रशिक्षकों के द्वारा Basic Life support Phase-I का प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।जिसमें जनपद के आमंत्रित शतप्रतिशत ए0एन0एम0/सी0एच0ओ0 के द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों के द्वारा प्रेक्टिकल एवं थ्योरी दोनो ही माध्यम से प्रशिक्षण आयोजित किया गया । जिसमें सभी प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में विशेष तौर पर अस्पताल से बाहर, दुर्घटना स्थल आदि में कम-से-कम संसाधनों, उपकरण अथवा न्यूनतम उपकरणों से व्यक्ति को बचाना, जीवन को सुरक्षित करना और विषम परिस्थियों में ससमय उपचार उपलब्ध करवाना आदि के बारे में प्रशिक्षित किया गया।

कार्यक्रम में एम्स ऋषिकेश के 05 मास्टर प्रशिक्षक, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 बी0एस0 पांगती, जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅ0 कुलबीर राणा, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक हरदेव सिंह राणा, जिला क्षय रोग समन्वयक अजय बिष्ट सहित जनपद के 40 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित   रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!