लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना के लिए नियुक्त गणना कार्मिकों का प्रशिक्षण
उत्तरकाशी – लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना के लिए नियुक्त गणना कार्मिकों को आज दूसरे दौर का प्रशिक्षण दिया गया। कलक्ट्रेट ऑडीटोरियम में आयोजित प्रशिक्षण के मौके पर जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने गणनाकर्मियों को हिदायत दी कि चुनाव आयोग द्वारा तय नियमों और प्रक्रियाओं का पूरी तरह से अनुपालन करते हुए पूरी सावधानी, सतर्कता और निष्पक्षता के साथ मतगणना संपन्न कराई जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कार्मिक मतगणना से संबंधित सभी व्यावहारिक व सैद्धान्तिक पहलुओं की भली-भांति जानकारी प्राप्त कर मतगणना को समयबद्ध व सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए बेहतर ढंग से सौंपी गई जिम्म्ेदारी का संपादन सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि इस काम में चूक की कोई गुंजाईश नहीं है, लिहाजा तय दिशा-निदेर्शों का अक्षरशः अनुपालन करने के साथ ही पूरी सावधानी व पारदर्शिता बरतते हुए गणना कार्य संपन्न कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि तय समय पर सभी गणना कार्मिक मतगणना केन्द्र पर पहॅूंच जायं, गणना केन्द्र पर मोबाईल फोन लाना निषिद्ध है।
प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम के मतों की गणना का सैद्धान्तिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण देने के साथ ही वीवीपैट की पर्चियों की गणना की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी गई।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिला निर्वाचन अधिकारी जय किशन, मुख्य कृशि अधिकारी एवं नोडल अधिकारी प्रशिक्षण जे.पी तिवारी भी उपस्थित रहे।
आगामी 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए मतगणना सुपरवाईजर, मतगणना सहायक एवं माईक्रो ऑब्जर्वर के रूप में कुल 132 मतगणना कार्मिकों की तैनाती की गई है। राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में बनाए गए केन्द्र में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के केन्द्र पर 10-10 गणना टेबिलें लगाई जाएंगी। हर गणना टेबिल पर एक मतगणना सुपरवाईजर, एक मतगणना सहायक एवं एक माईक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। कुछ गणना कार्मिक आरक्षित भी रहेंगे। तय कार्यक्रमानुसार पुरोला विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 19 राउंड में तथा यमुनोत्री और गंगोत्री क्षेत्र की गणना 18-18 राउंड में संपन्न होगी। प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र के रेंडमली चुने जाने वाले पॉंच-पॉंच बूथों के वीवीपैट की पर्चियों का भी मिलान किया जाएगा।