आंधी तूफान से कार के ऊपर गिरा पेड़ ,एक युवक की मौत
पुरोला – मोरी जरमोला से आते पुरोला सड़क के डेरिका से 2 किलोमीटर दूर बेष्टी नाले के पास एक ऑल्टो कार में एक चीड़ का पेड़ गिरने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय लाया गया।
चालाक विक्की पुत्र कुशीराम जोशी ग्राम डैरिका उम्र लगभग 25 वर्ष गभीर रुप से घायल हो गया व आज़ाद पुत्र जमुना प्रसाद पैन्यूली ग्राम डैरिका उम्र 26वर्ष मौके पर ही मौत हो गई। दोनों ही युवक डेरिका के रहने वाले हैं।