महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथ्यानी यमकेश्वर पौड़ी गढ़वाल में दो दिवसीय प्रशिक्षण
यमकेश्वर – महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथ्यानी यमकेश्वर पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड में आयोजित हुई दो दिवसीय मशरूम उत्पादन हेतु कार्यशाला गोविन्द बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित की गई। जिसमें यमकेश्वर क्षेत्र के दो सौ से अधिक लोगों को प्रशिक्षण दिया गया ।
जिसमें ग्रामीणों को मशरूम के विषय में कृषि वैज्ञानिक डॉ एस के मिश्रा जॉइंट निदेशक शोध परियोजना कृषि विश्वविद्यालय ने बताया कि किस प्रकार से आज मशरूम के द्वारा आर्थिक विकास किया जा सकता है ,इसके साथ ही डॉ जितेन्द्र क्वात्रा निदेशक प्रसार गोविंद बल्लभ पंत विश्वविद्यालय ने बताया कि कृषकों के किस प्रकार से मधुमक्खी पालन, बागवानी, पशुपालन एवं डेरी उद्योग जैसी अनके योजनाएं विश्वविद्यालय द्वारा संचालित की जा रही है जिसे के बारे में विस्तार से बताया एवं किसानो को धान, सब्जियों के बीज, आम, अमरूद, नींबू, लीची के पौधे एवं मशरूम के उत्पादन करने में प्रयोग होने वाले उपकरण और बैग उपलब्ध कराए गए । डॉ पुरूषोत्तम कुमार केवीके प्रभारी हरिद्वार ने तकनीकी के प्रयोग से कृषि करने पर जोर दिया गया साथ में ही विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डा मनमोहन सिंह चौहान जी ने आनलाइन माध्यम से सभी ग्रामीणों से कृषि करने एवं साफ सफाई रखने पर विशेष जोर दिया और आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इस प्रकार के प्रशिक्षण दिया जायेंगे । इसके साथ ही प्राचार्य प्रो डॉ योगेश कुमार शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि यमकेश्वर ब्लॉक के किसानों को, जनता को एवं महाविद्यालय के छात्रों को लाभ मिलेगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ नीरज नौटियाल असिस्टेंट प्रोफेसर ने किया । इस उपलक्ष्य में महेंद्र सिंह बिष्ट मानेंद्र सिंह बिष्ट डॉ गिरिराज सिंह डॉ उमेश त्यागी डा विनय पांडेय पूजा रानी डा नरेंद्र सिंह, बीना देवी, अनिल चौहान,आदि उपस्थित रहे।