उत्तराखंड

स्मैक की तस्करी करते उत्तरकाशी के 02 युवक गिरफ्तार, 5.97 ग्राम स्मैक बरामद

उत्तरकाशी – ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन- 2025 व मुहिम उदयन के अंतर्गत उत्तरकाशी पुलिस नशा तस्करों पर लगातार लगाम कस रही है, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/ एसओजी व एएनटीएफ की टीम को नशा तस्करों की धर-पकड़ हेतु कडे निर्देश दिये गये हैं, कल 20.08.2024 की रात्रि को धरासू पुलिस व एसओजी की टीम द्वारा संयुक्त रुप से अवैध नशे पर कार्यवाही की गयी। पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी प्रशान्त कुमार के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक धरासू दिनेश कुमार के नेतृत्व में थाना धरासू पुलिस व एसओजी की टीम द्वारा सटीक जानकारी जुटाकर जाल बुनते हुये कल रात्रि को पुराना थाना धरासू के पास गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर रजत कुमार व अर्जुन कुमार नाम के 2 युवकों को वाहन संख्या UK08AP-2407(स्कूटी) से स्मैक की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 2.88 ग्राम व 3.09 ग्राम (कुल 5.97 ग्राम) अवैध स्मैक बरामद की गयी है।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर तस्करों के विरुद्ध थाना धरासू पर NDPS Act की धारा 8/21/60 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। युवक स्मैक को देहरादून क्षेत्र से खरीदकर मुनाफे के लिए उत्तरकाशी में बेचने की फिराक में थे। मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

अभियुक्तगण –
1- रजत कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी वार्ड नं0 07 ताम्बाखाणी उत्तरकाशी उम्र 27 वर्ष
2- अर्जुन कुमार पुत्र स्व0 शेर सिंह निवासी वार्ड नं0 07 इन्द्रा कॉलोनी उत्तरकाशी उम्र 32 वर्ष

बरामद माल – 5.97 ग्राम स्मैक (कीमत करीब- 2 लाख रु0)

गिरफ्तारी टीमः—
1. अ0उ0नि0 शंकर सिंह
2. हे0कानि0 विजेन्द्र सिंह
3. हे0कानि0 प्रशान्त राणा (SOG उत्तरकाशी)
4. कानि0 अजय चन्देल
5. कानि0 विनोद गैरोला

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!