उत्तराखंड

ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत के नेतृत्व में क्षेत्र के जन-प्रतिनिधि जिलाधिकारी से मिले

उत्तरकाशी  – जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट से ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत के नेतृत्व में क्षेत्र के जन-प्रतिनिधियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने भेंट कर उत्तरकाशी ने गंगोत्री तक चारधाम ऑल वेदर रोड का कार्य जल्द शुरू करवाए जाने का आग्रह किया है। प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी जिलाधिकारी को प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को अवगत कराया कि उत्तरकाशी से गंगोत्री सड़क तीर्थाटन व पर्यटन के साथ ही सामरिक की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण सड़क है। जिसे देखते हुए इस क्षेत्र में चारधाम ऑल वेदर रोड का लंबित कार्य जल्द शुरू कराना शासन-प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। उत्तरकाशी से भैरोघाटी तक चारधाम ऑल वेदर रोड के निर्माण के लिए आवश्यक स्वीकृतियां हासिल करने की प्रक्रिया विभिन्न स्तरों पर गतिमान है और शासन स्तर पर इस दिशा में हुई प्रगति की निरंतर समीक्षा की जा रही है। जिलाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को कहा कि इस कार्य को जल्द शुरू कराने की क्षेत्रीय जनता की प्रबल भावनाओं से केन्द्र व राज्य सरकार को अवगत कराया जाएगा।प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि उत्तरकाशी से आगे चारधाम ऑल वेदर रोड का कार्य प्रारंभ न हो पाने के कारण क्षेत्रीय जनता एवं तीर्थयात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और इसका यात्रा आधारित अर्थव्यवस्था पर अत्यंत प्रतिकूल प्रभाव पड सकता है। लिहाजा इस मार्ग को जल्द बनाया जाना जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!