विधायक दुर्गेश्वर लाल की अनूठी पहल,गोडर/खाटल पट्टी के 23 पंचायतों के महिला मंगल दलों को वितरित किए बर्तन
डामटा – विधायक दुर्गेश्वर लाल ने एक अनूठी पहल शुरू की है ,गोडर/खाटल पट्टी के 23 पंचायतों के महिला मंगल दलों को सामूहिक कार्यक्रमों के लिए बर्तन/कुर्सियां ओर अन्य सामान वितरित कर रहे हैं। महिला मंगल दलों ने इस कार्य के लिए विधायक की सराहना की है।
पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने अपने पहले चरण में मोरी विकास खण्ड में भी महिला मंगल दल को बर्तन वितरित किए। विधानसभा के विकासखंड नौगांव के डामटा में आयोजित कार्यक्रम में गोडर/खाटल पट्टी के 23 पंचायतों के महिला मंगल दलों को सामूहिक कार्यक्रमों के लिए कुर्सियां, फ्रेशर कुकर, भगोना ,परात, टेंट, कड़ाई, दरी, ढोलक आदि सामान वितरित किया। महिला मंगल दलों ने इस अभिनव पहल के लिए विधायक का आभार जताया।
इस मौके पर विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि अपनी विधायक निधि से प्रथम चरण में युवा कल्याण विभाग में पंजीकृत महिला मंगल दलों के माध्यम से ग्राम पंचायतों को सामूहिक कार्यक्रमों जैसे, विवाह, त्यौहार मेले, देव कार्यों, मांगलिक कार्यों के लिए टैंट/बर्तन इत्यादि सामाग्री बांटी गई है। जल्द ही द्वितीय चरण में छुटी पंचायत के महिला मंगल दल को भी सामान दिया जाएगा।पुरोला विधायक की इस पहल के लिए पूरी विधान सभा मे भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है।