उत्तरकाशी पुलिस भर्ती का आया अपडेट
उत्तरकाशी – पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में पुलिस लाईन उत्तरकाशी में उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी जनपदीय पुलिस/पीएसी/आईआरबी(पुरुष) के पदों पर सीधी भर्ती हेतु चल रही शारीरिक नापजोख व दक्षता परीक्षा मे 500 अभ्यर्थी शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा हेतु बुलाए गये थे, जिनमें से 397शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा हेतु उपस्थित रहे जबकि 103 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा मे 314 अभ्यर्थी सफल रहे।